Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Mahakumbh 2025: PM Modi 13 दिसंबर को करेंगे प्रयागराज का दौरा, करोड़ों...

Mahakumbh 2025: PM Modi 13 दिसंबर को करेंगे प्रयागराज का दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह प्रयागराज जाएंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे संगम नोज पर पूजा और दर्शन करेंगे। पीएम दोपहर करीब 12:40 बजे अक्षय वट वृक्ष की पूजा करेंगे। पूजा के बाद पीएम मोदी हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह प्रयागराज में 6,670 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।

Mahakumbh 2025: विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 

प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रयागराज में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।

वहीं, स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी तक जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, टैपिंग, डायवर्जन और ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जो नदी में अनुपचारित पानी के शून्य निर्वहन को सुनिश्चित करेगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

Mahakumbh 2025: प्रमुख मंदिर गलियारों का करेंगे उद्दघाटन

प्रधानमंत्री मोदी प्रमुख मंदिर गलियारों का उद्घाटन करेंगे जिसमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा शामिल है। ये परियोजनाएं भक्तों तक पहुंच में आसानी सुनिश्चित करेंगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी। वहीं पीएम मोदी कुंभ सहायक चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर भक्तों को अपडेट देने के संबंध में विस्तृत सूचना प्रदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: Gopeshwar News : खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास को मिलेगी गति , 14 योजनाओं को मिली मंजूरी

Mahakumbh 2025: वाराणसी में 61,00 करोड़ की परियोजना का किया शुभारंभ  

बता दें, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने 61,00 करोड़ रुपए की परियोजना का शुभारंभ किया था। इसके अलावा, उन्होंने 90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नेत्र अस्पताल का भी उद्घाटन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें