spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमौनी अमावस्या पर अयोध्या-प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ रही भीड़, प्रशासन ने किया...

मौनी अमावस्या पर अयोध्या-प्रयागराज में रिकॉर्ड तोड़ रही भीड़, प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट

Mauni Amavasya 2025: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। वहीं महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।

मौनी अमावस्या पर उमड़ी भारी भीड़

दरअसल मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर प्रयागराज और अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंगलवार को अयोध्या के रामपथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सभी श्रद्धालु हनुमानगढ़ी की ओर बढ़ रहे थे। हनुमान जी के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसके लिए नया घाट और श्रीराम अस्पताल के बीच डिवाइडर लगाया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

mauni-amavasya-alert-issued-regarding-security

हाईवे पर लगा 4 किलोमीटर लंबा जाम

वहीं एक अनुमान के मुताबिक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट भी कर दिया है। इधर, अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी-लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। हाईवे पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।

पुलिस प्रशासन ने रूट किया डायवर्ट

बाराबंकी के एसडीएम जगत साय ने बताया कि रूट डायवर्ट कर दिया गया है। अयोध्या जाने वाले वाहनों को गोंडा-पूर्वांचल की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह शहर के चौफुला चौराहे पर पुलिस ने वाहनों को बहराइच हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। सफदरगंज में 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जबकि रामनगर में घंटों वाहन फंसे रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जनवरी तक रूट डायवर्ट रह सकता है।

MahaKumbh 2025-Mauni Amavasya

ये भी पढ़ेंः- Mauni Amavasya: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी, अभी से दिख रहा आस्था का ज्वार

बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार अयोध्या पहुंच रही है। जिसके चलते यातायात में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक बाराबंकी-अयोध्या और बहराइच दोनों हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। जिसके चलते वाहनों को डायवर्ट रूट से भेजा जा रहा है। इससे हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ने भक्तों से की खास अपील

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भक्तों से खास अपील की है। उन्होंने भक्तों से निवेदन करते हुए कहा है कि 15-20 दिन के बाद अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए आएं। चंपत राय ने बताया कि वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा। आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा। इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें