Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025MahaKumbh 2025: हरियाणा के CM नायब सैनी आज संगम में लगाएं डुबकी

MahaKumbh 2025: हरियाणा के CM नायब सैनी आज संगम में लगाएं डुबकी

MahaKumbh 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Saini) अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नायब सैनी संगम में डुबकी लगाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को महाकुंभ नगरी का दौरा करेंगे और अपने परिवार के साथ पवित्र संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या भी जाएंगे।

MahaKumbh 2025: संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रों का जाप भी किया। साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए।

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। संगम में स्नान करना एक दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मुझे अपार शांति और संतुष्टि मिली है। मैंने उनसे सभी देशवासियों की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की। हर-हर गंगे!”

ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh: हाथ में रुद्राक्ष और मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

MahaKumbh 2025: 24 दिनों में 39 करोड़ श्रद्धालु कर चुके पवित्र स्नान

गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम में स्नान करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसी का नतीजा है कि महज 24 दिनों में 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तीन अमृत स्नान हो चुके हैं। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें रोजाना लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुंच रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें