spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025‘हैरी पॉटर’ महाकुंभ पहुंचे...बोले- अब जाकर जाना आखिर क्यों इतना महान है...

‘हैरी पॉटर’ महाकुंभ पहुंचे…बोले- अब जाकर जाना आखिर क्यों इतना महान है भारत

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को देखने और इस समृद्ध विरासत की एक झलक पाने की चाहत सिर्फ भारतीयों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों में है। यही वजह है कि महाकुंभ के भव्य आयोजन को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग स्वतः ही खिंचे चले आते हैं।

MahaKumbh 2025: भंडारे का खाना खाते वीडियो हुआ था वायरल

इसी क्रम में कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक विदेशी व्यक्ति बड़े चाव से भंडारे का खाना खाता नजर आ रहा है और लोग उसे ‘हैरी पॉटर’ कहकर प्रचारित करने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ‘हैरी पॉटर’ फेम यह शख्स कोई और नहीं बल्कि इटली के निकोलो ब्रुग्नारा हैं। महाकुंभ में मिल रही प्रसिद्धि का आनंद लेते हुए निकोलो इसके बारे में कई बातें बताते हुए मुक्त कंठ से महाकुंभ, यूरोप, भारत, योग और योगी सरकार की तारीफ करते नहीं थकते।

कौन है निकोलो ब्रुग्नारा, जिनकी हैरी पॉटर हो रही तुलना

दरअसल निकोलो ब्रुग्नारा इटली की एक समाचार एजेंसी के लिए कैमरामैन के तौर पर महाकुंभ मेले को कवर करने आए हैं और यहां महाकुंभ पर बन रही एक डॉक्यूमेंट्री का भी हिस्सा हैं। वे महाकुंभ की खबरें कवर करने, तस्वीरें खींचने आए थे, लेकिन अब वे खुद ही खबरों में आ गए हैं और इसकी वजह सोशल मीडिया से मिल रही लोकप्रियता है। लोग उनके साथ सेल्फी लेने, रील बनाने और बातचीत करने के लिए आतुर रहते हैं और खुद निकोलो ने कभी नहीं सोचा था कि वे अपने देश से दूर इस तरह मशहूर हो जाएंगे।

खुद को बहुत भाग्यशाली मानते निकोलो

निकोलो ब्रुग्नारा खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि वे इटली से महाकुंभ को कवर करने आए। उनके मुताबिक, एक सीमित क्षेत्र में करोड़ों लोगों का एकत्र होना, स्नान, पूजा, ध्यान और छिटपुट घटनाओं के अलावा पूरी प्रक्रिया को इतने समन्वित तरीके से प्रबंधित करना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर पद से हटाया, ये बड़ी वजह आई सामने

उनके अनुसार, “भारत की महानता इसी में है कि वह सभी को बड़े प्रेम से अपना अंग बनाता है। जिस तरह से करोड़ों लोग यहां एकत्र होकर शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वह अकल्पनीय दृश्य है। उनका मानना ​​है कि यूरोप में ऐसा दृश्य सोच भी नहीं सकता, क्योंकि जनसंख्या के साथ-साथ व्यवहार के मामले में भी यूरोपीय देशों के लिए इतने विशाल जनसमूह को समाहित कर पाना असंभव है।”

योगी सरकार की कर रहे प्रशंसा

निकोलो ने महाकुंभ के आयोजन के लिए डबल इंजन सरकार, खासकर योगी सरकार के साथ-साथ स्थानीय मेला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह स्वयं योग साधक हैं और उन्हें पता है कि योग की शक्ति से क्या नहीं किया जा सकता। सीएम योगी की कार्यशैली से प्रभावित नजर आए निकोलो का मानना ​​है कि योगी जी जो कर सकते हैं, वह किसी और के लिए संभव नहीं है।

भंडारे का खाना खाते हुए वीडियो हुआ था वायरल

निकोलो को इस बात पर आश्चर्य है कि उन्होंने कभी खुद की तुलना ‘हैरी पॉटर’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ से नहीं की। उनके अनुसार वे खुद डेनियल से कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं, लेकिन किसी ने भंडारे से खाना खाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और तब से वे हैरी बनकर महाकुंभ में जादू की पौराणिक यूनिवर्सिटी हॉगवर्ट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें