Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahaKumbh 2025: CM योगी ने PM मोदी को कलश भेंटकर दिया महाकुंभ...

MahaKumbh 2025: CM योगी ने PM मोदी को कलश भेंटकर दिया महाकुंभ का निमंत्रण

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाकुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई। सीएम योगी ने पीएम मोदी को इस आध्यात्मिक आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

CM योगी ने MahaKumbh मेले का दिया निमंत्रण

पीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।” वहीं, सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गौरव का प्रतीक महाकुंभ-2025 प्रयागराज आज दुनिया को अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप में ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार।”

ये भी पढ़ेंः- Ayodhya News : राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, आज से 3 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ

MahaKumbh 2025: सीएम योगी ने ‘मां की रसोई’ का किया उद्घाटन

बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू की गई इस सेवा पर प्रसन्नता व्यक्त की और भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता के साथ ही सुविधाओं की सराहना की।

उन्होंने थाली भी परोसी और ‘मां की रसोई’ की रसोई का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें