Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahaKumbh 2025: महाकुंभ से लौटी बस में लगी आग, जलकर बुजुर्ग की...

MahaKumbh 2025: महाकुंभ से लौटी बस में लगी आग, जलकर बुजुर्ग की मौत

MahaKumbh 2025: वृंदावन में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बस में आग लग गई। इस घटना में बस के यात्री शीशे तोड़कर भागे और अपनी जान बचाई। आग में तेलंगाना के एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री झुलस गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी।

MahaKumbh 2025: कैसे लगी आग

मालूम हो कि मंगलवार को तेलंगाना के 50 यात्रियों का दल प्रयागराज महाकुंभ में गया था। वापसी में वे दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे थे। यात्रियों की बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी और वे दर्शन के लिए चले गए। इस दौरान बस में ड्राइवर, कंडक्टर और एक यात्री मौजूद थे। सिगरेट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में बचा एक यात्री सिगरेट पीने लगा और बाद में फोन आने पर सिगरेट वहीं छोड़ गया।

ये भी पढ़ेंः- Sarpanch murder case: आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज, 14 दिन की कस्टडी

फोन पर बात करते-करते वह बस से बाहर चला गया और सिगरेट की वजह से बस की सीट में आग लग गई जो धीरे-धीरे पूरे वाहन में फैल गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। बस में फंसे यात्रियों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ यात्री अपना सामान निकालने के लिए भागे लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी।

बुजुर्ग की जलकर मौत

आग लगने के बाद पर्यटक सुविधा केंद्र में हड़कंप मच गया। फायर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन इसकी गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया लेकिन इस हादसे में तेलंगाना के एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें