MahaKumbh 2025: बसंत पंचमी ( Basant Panchami 2025) से पहले प्रयागराज महाकुंभ में पतित पावनी मां गंगा, यमुना और भूमिगत जलधारा सरस्वती के पावन संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू स्नान सरकार की प्राथमिकता है।
सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
अपर मेला अधिकारी महाकुंभ विवेक चरतेड़ी ने बताया कि रविवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी और आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.93 करोड़ पहुंच गई है। श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगा, यमुना और भूमिगत जलधारा सरस्वती के पावन संगम के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है।
MahaKumbh 2025: सुरक्षा चाक-चौबंद
महाकुंभ के 144वें वर्ष में 01 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ऐसे पावन संयोग में स्नान कर चुके हैं। सनातन की आस्था के विश्व के सबसे बड़े महापर्व में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्नान घाटों पर बचाव दल, जल पुलिस और गोताखोरों की लगातार निगरानी और चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को लगातार बुलाकर बाहर निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh Nagar : नेत्र कुंभ में युवाओं ने लिया नेत्रदान का संकल्प
4 फरवरी तक वाहनों पर प्रतिबंध
मेला क्षेत्र में 4 फरवरी तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ और पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मार्ग पर सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 4 फरवरी तक रहेगा और श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य होने तक आपातकालीन सेवा के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को छोड़कर सभी के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।