प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

CG विधानसभा में गूंजा महादेव सट्टा ऐप कांड, डिप्टी सीएम बोले- दोषियों पर कार्रवाई करेगी सरकार

रायपुर (CG): विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने प्रदेश के बहुचर्चित महादेव सत्ता ऐप घोटाले को लेकर गृह मंत्री को घेरा। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने सवाल किया कि महादेव सत्ता एप और अन्य सत्ता एप को लेकर कब-कब और क्या-क्या शिकायतें की गई हैं? साथ ही पूछा कि इस पर क्या कार्रवाई हुई? इसमें अंतरराष्ट्रीय लोग शामिल हैं, यह बेहद संवेदनशील मामला है। इसका संचालन दुबई से किया जा रहा है। इस मुद्दे पर आधे घंटे तक चर्चा चली। मूणत के सवाल का विस्तार से जवाब देते हुए डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि महादेव सत्ता ऐप की कुल 28 शिकायतें मिली हैं, 90 अपराध दर्ज किये गये हैं। 67 मामलों में से 54 मामलों में चालान पेश किया जा चुका है। इसे दुबई में रहने वाले छत्तीसगढ़ के लोग ही चला रहे हैं। लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है, रेड कॉर्नर नोटिस दे दिया गया है। प्रत्यर्पण की कोशिशें चल रही हैं, महादेव ऐप से जुड़े बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। जिन अधिकारियों की भूमिका पाई गई उनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, दो जेल में हैं, कुछ निलंबित हैं। जैसे ही फैसला आएगा, विष्णुदेव सरकार कार्रवाई करने में एक घंटा भी नहीं लगाएगी। ये भी पढ़ें..CG: धान खरीदी का बना नया रिकाॅर्ड, 96 दिनों में किसानों ने बेचा 144 लाख मीट्रिक टन धान

मामले में जांच जारी: उपमुख्यमंत्री

राजेश मूणत ने कहा, रविकांत नामक व्यक्ति के थाने में दर्ज बयान में सामने आया है कि उसके दोस्त ने उसे बैंक में खाता खोलने की इजाजत दी थी। उसके खाते में पैसे आने लगे और उसे पता भी नहीं चला। ऐसे एक नहीं बल्कि हजारों मामले हैं। अगर करोड़ों रुपये के ऐसे लेन-देन का मामला संज्ञान में आया है तो कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, पहले ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के लिए कोई प्रावधान नहीं था। नए नियम में प्रावधान जोड़े गए हैं। इस मामले में जांच जारी है। इस मामले की पूरी ताकत से जांच की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)