उत्तर प्रदेश क्राइम

महादेव बेटिंग ऐप के नाम ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 3 गिरफ्तार

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार शाम महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App ) के जरिए साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अब तक एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं।

मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड बिहार के मधुबनी जिला निवासी आलोक कुमार झा, नई दिल्ली के करोल बाग थाना पटेल नगर निवासी नितिन निर्माण और नई दिल्ली के पटेल नगर इलाके के बलजीत नगर निवासी सोनू कुमार उर्फ मठ शामिल हैं। आलोक झा करीब 15 साल से नई दिल्ली के थाना डाबड़ी क्षेत्र के महावीर एन्क्लेव पालम शिव शक्ति अपार्टमेंट में रह रहे हैं। आलोक दिल्ली से ही कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा था। ये भी पढ़ें..भाजपा काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया संयोजक बने अरविंद पांडे, पदाधिकारियों ने दी बधाई

8 लाख रुपये की थी ठगी

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने रामपुर मिलक निवासी दिव्या से कुल 8 लाख रुपये की ठगी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर निवेश के बहाने यह रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की थी। इस मामले में पीड़िता ने पिछले साल साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरी घटना का पर्दाफाश करने में जुट गई थी और कड़ी मेहनत के बाद अब उसे सफलता मिल गई है। तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए जांच में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने साक्ष्य संकलित किए और पता चला कि दिव्या को धोखा देने वाला आलोक कुमार झा और उसके सहयोगी थे, जो दूसरे राज्यों के निवासी हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)