महाभारत में ‘भीम’ का किरदार निभाने वाले प्रवीण का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

10662

नई दिल्ली: फेमस टीवी सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती आज 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया था। 6 फिट के लंबे व खिलाड़ी प्रवीण ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। ‘महाभारत’ में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार को खूब पसंद किया गया था। निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उन्होंने मदद के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी।

ये भी पढ़ें..UP Elections: चुनाव से पहले नोएडा में एक घर से करोड़ों की नगदी बरामद, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

बता दें कि प्रवीण एक्टिंग में आने से पहले एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियाई खेलों में चार मेडल (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) जीत चुके थे। उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (1968 मैक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह अर्जुन अवार्डी भी रहे। खेल के कारण ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल ( BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली।

प्रवीण ने पिछले साल दिसंबर में एक इटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्पाइल की समस्या है। उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं। उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़े रहे हैं। बता दें कि प्रवीण की पत्नी वीना घर में ही उनकी देखभाल करती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)