Maharashtra Assembly Election: पालघर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद राजनीतिक दलों का शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। जनसभाओं, रैलियों और जनसंपर्क अभियान के जरिए महाविकास आघाड़ी के नेता पालघर विधानसभा सीट से जयेंद्र दुबला और बोईसर विधानसभा सीट से डॉ. विश्वास वलवी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में पालघर विधानसभा क्षेत्र के तटीय इलाकों में महाविकास आघाड़ी की ओर से कांग्रेस के प्रदेश सचिव और राहुल गांधी के साथ भारत यात्रा कर चुके कैप्टन सत्यम ठाकुर के नेतृत्व में वानगांव से वरोर तक मेगा बाइक रैली निकाली गई।
Maharashtra Assembly Election: जोश से भरे नजर आए कार्यकर्ता
यह रैली करीब 20 गांवों से गुजरी। रैली में युवाओं के उमड़े सैलाब के कारण पालघर में मशाल और अधिक भड़क उठी। कैप्टन सत्यम ठाकुर और पालघर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार जयेंद्र दुबला ने लोगों से महाविकास आघाड़ी के लिए समर्थन मांगा इस दौरान युवा कांग्रेस व शिवसेना समेत महाविकास आघाड़ी में शामिल दलों के झंडे थामे जोश से भरे नजर आए। करीब 40 किलोमीटर तक चली बाइक रैली में शामिल युवाओं का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया।
हाथ में पंजा और मशाल थामे नजर आए बुजुर्ग
इससे साफ है कि लोगों में महाविकास आघाड़ी के प्रति आस्था है। रविवार को वानगांव से शुरू हुई बाइक रैली शाम को वरोर में संपन्न हुई। बाइक रैली खेतखड़ी, कोमपाड़ा, रायपाड़ा, आसनगांव, माथगांव, चंडीगांव, वासगांव, ओसारा, धूमकेतु, वढवान से गुजरी और वरोर में संपन्न हुई। दहानू पंचायत समिति के उपसभापति पिंटू गेहला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पाटिल, महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए। जैसे ही बाइक रैली गांवों में पहुंची, कई बुजुर्ग कांग्रेसी भी वहां पहुंच गए। वे हाथ में पंजा और मशाल थामे नजर आए।
यह भी पढ़ेंः-फर्जी दस्तावेज तैयार कर मां के साथ किया धोखाधड़ी , दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाविकास आघाड़ी की जीत के लिए मशाल थामे उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े हैं। प्रदेश सचिव कांग्रेस (भारत यात्री) कैप्टन सत्यम ठाकुर ने कहा कि लोगों में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रति सहानुभूति है। ट्रिपल इंजन सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त और कराह रही है। चुनाव के बाद पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और मछुआरों के अधिकारों को छीनने वाली महायुति सरकार से जनता हमेशा के लिए छुटकारा पा लेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)