Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMaha quiz में दें सरकारी योजनाओं से संबंधित जवाब, जीतें 51 हजार

Maha quiz में दें सरकारी योजनाओं से संबंधित जवाब, जीतें 51 हजार

शिमलाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बीते 11 मई को जन भागीदारी से सुशासन, हिमाचल का महा क्विज प्रतियोगिता (maha quiz competition) का शुभारंभ किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। महा क्विज़ प्रतियोगिता (maha quiz competition) में भाग लेने के लिए आज ही himachal.mygov.in पर पंजीकरण करें।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: नए विधानसभा और हाई कोर्ट निर्माण की अनियमितताओं की होगी…
 
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से महा क्विज प्रतियोगिता (maha quiz competition) का आयोजन किया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रश्नोत्तरी केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित है, जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है, प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति उन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि महा क्विज़ प्रतियोगिता राज्य सरकार के himachal.mygov.in वेब पोर्टल पर आयोजित की जा रही है और इस तरह की प्रतियोगिता राज्य में पहली बार आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर कुल आठ राउंड आयोजित किए जा रहे हैं तथा महा क्विज के प्रत्येक राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 1000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आठ राउंड पूरे करने के बाद प्रथम विजेता को 51 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 21 हजार रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 11 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी प्रतिभागियों को ऑटो जेनरेटेड डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें