Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई डुबकी, संजय मिश्रा...

Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई डुबकी, संजय मिश्रा बोले- समय होता तो यहीं बना लेता घर

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में आम और खास लोग आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री नीना गुप्ता व अभिनेता संजय मिश्रा महाकुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सभी कलाकारों ने इस भव्य आयोजन की तारीफ की और यहां के माहौल को अविस्मरणीय बताया।

ईश्वर की कृपा से हमें यह अवसर मिला-राजकुमार राव

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मां गंगा के प्रति उनकी और उनकी पत्नी पत्रलेखा की गहरी श्रद्धा है। राजकुमार राव ने कहा, “संगम में डुबकी लगाने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। पिछली बार भी हम प्रयागराज आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं। हम परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हैं। जो भी यहां स्नान कर पाता है, वह सौभाग्यशाली होता है। ईश्वर की कृपा से हमें यह अवसर मिला है।”

मैं वर्षों से यहां आना चाहती थी- नीना गुप्ता

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं वर्षों से यहां आना चाहती थी। यह एक अनूठा अनुभव है। आखिरकार आज मैंने यह कदम उठाया। यहां का माहौल अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। सरकार ने इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया है, यह सराहनीय है।”

समय होता तो मैं यहां अपना घर बना लेता-संजय मिश्रा

प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ के माहौल को अद्भुत बताते हुए कहा, “यहां भारी भीड़ है, लेकिन फिर भी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं। अगर मेरे पास समय होता तो मैं यहां अपना घर बना लेता।”

ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh 2025 :  गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने संगम में लगाई डुबकी

मालिनी अवस्थी ने लोगों से की ये अपील

प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से अपील की कि वे त्रिवेणी संगम पर सिर्फ स्नान तक ही सीमित न रहें, बल्कि संतों का आशीर्वाद भी लें। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का उद्देश्य सिर्फ स्नान करना नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ का संदेश पूरी दुनिया में गया है कि जो लोग इस पावन अवसर पर स्नान नहीं करेंगे, वे इस सौभाग्य से वंचित रह जाएंगे। यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें