Maha Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ (Mahakumbh)में एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन भी रविवार को महाकुंभ जाएंगी। कुंभ मेले में पहुंचने से पहले ही भगवा रंग में रंगी नजर आईं। भगवा वस्त्र पहनने के साथ ही लॉरेन ने अपना नाम भी बदल लिया। बता दें, उन्हें गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर महंत कैलाशानंद गिरी ने अपना गौत्र दिया साथ ही उन्हें कमला नाम दिया गया। इस दौरान वो वेस्टर्न ड्रेस की बजाए संन्यासी चोला पहने हुए नजर आईं।
कमला बनकर समझेंगी सनातन धर्म को
बताया जा रहा है कि, प्रयागराज में लगे महाकुंभ में लॉरेन कमला बनकर सनातन धर्म को समझेंगी। इस दौरान यहां होने वाले कथा और प्रवचनों में भी शामिल होंगी। स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि, लॉरेन जॉब्स की सनातम में काफी रूचि है. वह गिरी को अपने पिता की तहर मानती हैं. स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उन्हें अपना गौत्र दिया है।
Maha Kumbh Mela 2025 : 10 दिनों तक साधुओं की संगत में रहेंगी Lauren Powell
बता दें, वह वाराणसी में अपनी टीम के साथ रुकी हुई हैं, लारेन पॉवेल (Lauren Powell) 13 जनवरी को काशी से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। महाकुंभ में श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में रुकेंगी। 10 दिन कल्पवास करेंगी साथ ही साधुओं की संगत में रहकर सनातन, आध्यात्म और भारतीय संस्कृति के बारे में जानेंगी।