Maha Kumbh 2025: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाए जा रहे कलाग्राम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। शेखावत ने कहा कि कलाग्राम का भ्रमण आगंतुकों के लिए अनूठी याद साबित होगा।
Maha Kumbh 2025: अधिकारियों से लिया फीडबैक
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाकुंभ में भारत का विशाल स्वरूप देखने को मिलेगा। कलाग्राम भारत के महान धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन में उपस्थित होने वाले लोगों को भारत की सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराने का माध्यम बनने जा रहा है। शेखावत सुबह दिल्ली से प्रयागराज आए और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-7 में बन रहे कलाग्राम पहुंचे। उन्होंने कलाग्राम में चल रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। शेखावत ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय संस्कृति की विशाल विविधतापूर्ण छटा को एक छत के नीचे लाने के उद्देश्य से यहां एक पूरा गांव बसाया है।
Maha Kumbh 2025: हर दिन आएंगे 1 करोड़ लोग
उन्होंने कहा कि यह अवधारणा यहां पूरी तरह से आकार ले रही है। शेखावत ने कहा कि महाकुंभ का अवसर भारत, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और संस्कृति मंत्रालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर है, जहां हम एक ही स्थान पर और एक साथ पूरे भारत की विविधता का अनुभव कर सकेंगे। कलाग्राम में लोगों को भारत की तमाम सांस्कृतिक विविधता का अनुभव कराने के लिए केंद्र विकसित किया गया है, जिसमें कला, हस्तशिल्प और खान-पान शामिल हैं। शेखावत ने कहा कि महाकुंभ की शुरुआत से लेकर इसके समापन तक लगातार 45 दिनों तक हर दिन करीब एक करोड़ लोग भारत की सांस्कृतिक विविधता का अनुभव कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: आयुष मंत्रालय ने पूरी की तैयारी, 24 घंटे चलेगा ओपीडी क्लिनिक
कलाग्राम के साथ ही शेखावत ने उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति ग्राम, उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम और नेत्र कुंभ का भी दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं से अवगत हुए। उन्होंने सेक्टर-7 में ब्रह्माकुमारीज के नशा मुक्ति अभियान के रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह उनके साथ रहे। इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का स्वागत किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)