Maha Kumbh 2025: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने शुक्रवार को महाकुंभ में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के शिविर में कहा कि सनातन धर्म आपकी आस्थापूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है।
Maha Kumbh 2025: जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास
सनातन धर्म भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का महत्वपूर्ण अंग है और इसके अनुयायी इसे अपने जीवन का मार्गदर्शक मानते हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोग और समाज अलग-अलग धर्म और मान्यताओं के अनुसार अपने जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करते हैं। लेकिन धर्म का महत्व समाज के व्यक्तिगत अनुभव, आस्था और संस्कृति पर आधारित होता है। संत बालयोगी उमेश नाथ महाराज एवं राज्यसभा सांसद ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज के मार्गदर्शन में महाकुंभ मेला 2025 सकुशल संपन्न होने की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़ेंः-Ajmer station : भाप के इंजन से लेकर वंदेभारत के इलेक्ट्रिक इंजन तक के दौर का गवाह
दिव्य और भव्य होगा कुंभ
उन्होंने कहा कि करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ है। जिसे 13 अखाड़ों को साथ लेकर बड़ी कुशलता से संचालित किया जा रहा है और इसे सकुशल संपन्न कराने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अध्यक्ष के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाला महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा। इस अवसर पर अखाड़े के सचिव श्री महंत राम रतन गिरि, महंत शंकरा नंद, श्री महंत ओंकार गिरि, श्री महंत दिनेश गिरि, श्री महंत राधे गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी, महंत राकेश गिरि, महंत राजगिरि, महंत प्रकाशा नंद आदि सहित अन्य संत-महात्मा मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)