Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में 27 जनवरी को होगा संत सम्मेलन

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ में 27 जनवरी को होगा संत सम्मेलन

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ मेला में 27 जनवरी को एक वृहद संत सम्मेलन होगा। यह जानकारी गुरुवार को महाकुंभ (Mahakumbh)क्षेत्र में निरंजनी अखाड़ा के मेला कैम्प में मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी एवं अन्य संतों ने सनातन धर्म के प्रति चिंता जाहिर की।

सनातनियों की रक्षा के लिए की चर्चा        

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सम्मेलन में देश में रहने वाले सनातनियों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड पर गहन चर्चा की जाएगी और इसका बाइलाज एवं नीतियों को तैयार किया जाएगा। संत सम्मेलन सभी अखाड़े, कथावाचक, आचार्य विद्वान शामिल होंगे। इसके लिए हमारे काली सड़क बना रहे विशाल कैम्प में आयोजित होगा।

सनातन धर्म को लेकर जताई चिंता   

उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के साथ घोर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। देश एवं विदेश में रहने वाले संत एवं सनातन धर्म मानने वाले लोग चिंतित हैं। लेकिन पूरे विश्व के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को सनातनियों का दर्द नहीं सुनाई पड़ रहा है और सभी चुप्पी साधे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में ऊर्जा खपत नवंबर में 5 प्रतिशत बढ़ी, केंद्र ने जारी किये आंकड़े 

Mahakumbh 2025 

हालांकि, सनातन धर्म के कट्टर समर्थक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कुछ कर रहे हैं, वह इससे पूर्व किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि, देश में 2017 के बाद से लगातार हर सनातनी जागृत हुआ है। युवा पीढ़ी अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागरूक हो रहा है। बंग्लादेश में हिन्दू एवं सनातन संस्कृति को मानने वाले पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लगातार संत सम्पर्क कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें