Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Maha Kumbh 2025: श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी देख सकेंगे विहंगम दृश्य

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी देख सकेंगे विहंगम दृश्य

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु अब मात्र 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान की ऊंचाइयों से महाकुंभ का विहंगम दृश्य देख सकेंगे। यह उड़ान 07 से 08 मिनट की होगी और इसका डिजिटल उद्घाटन कल 13 जनवरी से होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। वह रविवार को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

Maha Kumbh 2025: अद्भुत अनुभव करेंगे श्रद्धालु

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। हेलीकॉप्टर जॉयराइड के लिए यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि मौसम साफ रहा तो पर्यटकों और श्रद्धालुओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर लगातार आसमान से प्रयागराज का अनूठा दृश्य दिखाएगा।

जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुंभ-2025 भक्ति और विरासत का पर्व है। यह महाकुंभ श्रद्धालुओं और आगंतुकों को आस्था और संस्कृति का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Maha Kumbh 2025: विभागीय अधिकारियों दिए गए निर्देश

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह महाकुंभ न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उत्सव भी है। समीक्षा के दौरान पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सुरक्षित और सफलतापूर्वक निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महाकुंभ 2025 भारत की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव होने के साथ-साथ वैश्विक मंच पर भारत की ताकत और उच्चतम सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और परंपरा का प्रदर्शन भी है। महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक और सनातन संस्कृति के श्रद्धालु आएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Bihar Band: बिहार बंद का मिलाजुला असर, कई जगहों पर आगजनी और बवाल

इसलिए उनके ठहरने, आराम और आस्था की डुबकी लगाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। जयवीर सिंह ने कहा कि हेलीकॉप्टर जॉयराइड के अलावा प्रयागराज में स्थापित विभिन्न मंचों से देश के प्रसिद्ध कलाकार भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा लेजर शो, ड्रोन शो और यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।इस समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें