Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से महाकुंभ मेला 2025 की दीक्षा दिलाई। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।”
Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, “आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गौरव का प्रतीक महाकुंभ 2025 आज दुनिया को अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप में ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। कृपया अपना समय दें, हार्दिक शुभकामनाएं प्रधानमंत्री जी।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु… pic.twitter.com/NO54dF4GF1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
यह भी पढ़ेंः-California Wildfire: कैलिफोर्निया में भीषण आग बीच चोरों का आतंक, 20 गिरफ्तार
Maha Kumbh 2025: देश-विदेश के कई गणमान्य लोगों को किया निमंत्रित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कवि जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जापान के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री लामा जोशी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके शुक्ला मौजूद थे। कई अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। महाकुंभ-2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह आगामी धार्मिक आयोजन हिंदू धर्म में सबसे पवित्र आयोजन माना जाता है और इसकी शुरुआत त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा स्नान से होती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)