Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे 56 स्पेशल साइबर योद्धा

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे 56 स्पेशल साइबर योद्धा

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर योगी सरकार हर तरह से अलर्ट मोड पर है। खास तौर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही है ताकि देश विदेश से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए 56 स्पेशल साइबर योद्धाओं की नियुक्ति भी की जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर महाकुंभ नगर के सभी थानों में विशेष साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है, जिसमें साइबर पेट्रोलिंग के लिए विशेषज्ञों की तैनाती की गई है। मेले के साथ ही पूरे प्रयागराज में वीएमडी के साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए एआई, एक्स, फेसबुक और गूगल का विधिवत इस्तेमाल किया जा रहा है।

Maha Kumbh 2025: वीएमडी लगाने की तैयारी

महाकुंभ नगर में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए योगी सरकार ने प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत पूरे मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट में जगह-जगह वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (वीएमडी) लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत मेला क्षेत्र और 40 कमिश्नरेट में 40 वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले लगाए जा रहे हैं, जिन पर श्रद्धालुओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि वे साइबर ठगों से सतर्क रहें।

Maha Kumbh 2025: अलर्ट मोड पर रहेगा साइबर थाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पहली बार दिव्य और भव्य के साथ ही डिजिटल महाकुंभ की योजना तैयार की गई है। जिसके तहत पहली बार बेहद हाईटेक व्यवस्था की जा रही है। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें एआई, डार्क वेबसाइट और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाने के लिए महाकुंभ साइबर थाना स्थापित किया गया है। इसका उद्देश्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की ऑनलाइन सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करना है। महाकुंभ में साइबर ठगों के फर्जी लिंक के हथियारों को पूरी तरह से नष्ट किया जाएगा। यहां कार्यरत प्रदेश के चुनिंदा विशेषज्ञों की टीम ने फिलहाल करीब 50 वेबसाइट को अपने रडार पर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके अलावा ऑनलाइन सुरक्षा के लिए मोबाइल साइबर टीम भी सक्रिय की गई है, जो बड़े स्तर पर श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम भी कर रही है।

महाकुंभ मेले से जुड़ी जानकारी के लिए 1920 नंबर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही सरकारी वेबसाइट (जिन पर gov.in है) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फर्जी वेबसाइट की जानकारी भी यहां थाने में दी जा सकती है, जिस पर साइबर थाना तुरंत कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही साइबर विशेषज्ञ एआई, फेसबुक, एक्स या इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से पैसे मांगने वाले ठगी करने वाले गिरोह पर भी नजर रख रहे हैं। शिकायत मिलते ही उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा फर्जी वेबसाइट और लिंक के जरिए ठगी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: इस एडवांस तकनीकि से मिलेगी आग से सुरक्षा, देखें खासियत

Maha Kumbh 2025: स्थापित की जाएगी साइबर हेल्पडेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ मेला ने बताया कि सभी 56 थानों में साइबर हेल्पडेस्क स्थापित की जा रही है। साइबर जालसाजों से लोगों को सावधान रखने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में वीएमडी पर फिल्म चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें