Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर रांची जिला में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त और एसएसपी की ओर से प्रमुख स्थानों पर सामाजिक सौहार्द, लोक परिशांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार देर रात संयुक्तादेश जारी किया गया है।
राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर रांची जिला में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रम स्थलों पर जिला प्रशासन के जरिये नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे के इस्तेमाल का निर्देश है। सभी आयोजकों को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि ध्वनि प्रदूषण न हो, तय मानक और निर्धारित समयानुसार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाए, रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग ना किया जाए।
Ram Mandir Inauguration: सड़कों पर छाया सन्नाटा, मंदिरों और घरों में गूंज रही रामधुन
विवादित गाने बजाए जाने की मनाही
विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में किसी भी तरह के विवादित गाने बजाए जाने की मनाही है। असामाजिक तत्व बेवजह फायदा ना उठा पाए इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी धार्मिक संगठनों/आयोजन समितियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की गई है।
भ्रामक मैसेज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
ज़िला प्रशासन के जरिये सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक मैसेज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज़िला में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय है, जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखेंगे। आमजन सोशल मीडिया मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक पोस्ट की शिकायत सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के मोबाइल नंबर 8987790674 पर कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)