Lucknow : संयुक्त मोर्चा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक उत्तर प्रदेश के बैनर तले पांच सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में दो सूत्रीय मांग को लेकर मदरसा शिक्षक Madrasa Teacher प्रदर्शन करेंगे। बता दें, मदरसा शिक्षकों की मुख्य रूप से मांग है कि, उन्हें साल 2017 से लेकर अब तक का सारा बकाया वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए। साथ ही मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक योजना का संपूर्ण संचालक राज्य सरकार द्वारा किया जाए।
ईको गार्डन पर होगा धरना प्रदर्शन
मदरसा शिक्षकों की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के सदस्य मोहसिन खान ने बताया कि, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मदरसा के शिक्षकों Madrasa Teacher को लखनऊ के इको गार्डन पार्किंग स्थल पर धरना प्रदर्शन के लिए आह्वाहन किया गया है। उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में मदरसा शिक्षक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सुबह दस बजे तक लखनऊ आ जाएंगे। सुबह दस बजे से यह धरना शाम 5 पांच बजे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: Bhopal News : नगर निकाय ने उठाया ठोस कदम, शहर से निकलने वाले अपशिष्ट को किया जा रहा रिसाइकिल और रियूज
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ जैसे तमाम शिक्षक संगठनो ने संयुक्त रूप से अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संयुक्त मोर्चा बनाया है। इसी बैनर पर यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाई जा सके।