Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMadhya Pradesh Weather Update : ‘फेंगल’ ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों के...

Madhya Pradesh Weather Update : ‘फेंगल’ ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों के पारे में दर्ज की गई गिरावट

Madhya Pradesh Weather Update : दिसंबर का महीना आते ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने थोड़ा ब्रेक ले लिया है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, ‘फेंगल’ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, तो कहीं बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

‘फेंगल’ तूफान ने बढ़ाया ठंड़  

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि ‘फेंगल’ तूफान की वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और रात का तापमान 6 डिग्री तक बढ़ गया है। दूसरी ओर, बर्फीली हवाओं की वजह से ग्वालियर-चंबल ठिठुर रहे हैं। अगले 2-3 दिन तक तूफान का असर रहेगा। बादल छाए रहेंगे और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में फिर से सर्दी बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विभाग का कहना है कि, जब भी बादल रहते हैं तो रात के तापमान में गिरावट की बजाय बढ़ोतरी होती है। इस समय भी ऐसा ही मौसम है। पिछली 2 रात से भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत कई शहरों में पारे में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ठिठुरन की वजह सर्द हवाएं हैं। अभी प्रदेश में औसत 8 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तरी हवाएं चल रही हैं।

इन जिलों के पारे में दर्ज की गई गिरावट 

मंगलवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड में भी बादल रहे, जबकि मालवा-निमाड़ में भी कभी बादल तो कभी मौसम साफ रहा। सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। उज्जैन में तो 6.2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 16 डिग्री पर आ गया। भोपाल में 4.3 डिग्री, इंदौर में 3.3 डिग्री, पचमढ़ी-सागर में 3 डिग्री, रायसेन में 3.4 डिग्री, दमोह में 3.2 डिग्री, उमरिया में 2.1 डिग्री तक टेम्परेचर बढ़ गया। नौगांव में 8.1 डिग्री, पिपरसमा में 9 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.5 डिग्री, रीवा में 10 डिग्री रहा। नरसिंहपुर, खजुराहो, रायसेन, सतना, खंडवा, राजगढ़, खरगोन, सीधी में भी पारा 12 डिग्री से नीचे ही रहा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: चूरू में कैंटर और टाटा सफारी की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

Madhya Pradesh Weather Update : 20 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना  

बता दें, बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 12.8 डिग्री, इंदौर में 16.5 डिग्री, ग्वालियर में 10.7 डिग्री, उज्जैन में 16 डिग्री और जबलपुर में तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस बार 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर आएगा, जो जनवरी तक बना रहेगा। इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाएं की भी स्थिति रह सकती है। सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेगी। वजह बर्फीली हवाएं सीधे आना है। दूसरे पखवाड़े में ही मावठा यानी, बारिश भी हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें