मध्य प्रदेश मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि, बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना हुआ था, वह कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में हवा पश्चिमी-उत्तरी है, आर्द्रता भी कम होने लगी है साथ ही हवा का रुख भी बार-बार बदल रहा है। कई जिलों में बारिश थम चुकी है और मौसम शुष्क होता जा रहा है। यही वजह है कि, रात का तापमान बढ़ नहीं रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि, अगले सप्ताह से हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा।
वहीं, जबलपुर समेत प्रदेश के 21 जिलों में मानसून की विदाई लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने रोक दी है। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है जबकि पश्चिमी हिस्से में तेज धूप निकल रही है।
IMD ने दिया Update, इन जिलों में बारिश की संभावना
- ग्वालियर
- छिंदवाड़ा
- खरगोन
- बड़वानी
- सीधी
- सिंगरौली
- सिवनी
- अनूपपुर
- बालाघाट
ये भी पढ़ें: अब हरदोई-शाहजहांपुर स्टेशनों पर भी रुकेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
बीते दिन कई शहरों में रहा गर्मी का असर
बता दें, इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में गर्मी का असर रहा। ग्वालियर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, गुना में 35.4 डिग्री, रतलाम में 35 डिग्री और नौगांव में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल में पारा 33.1 डिग्री, इंदौर में 33.8 डिग्री, उज्जैन में 34.5 डिग्री और जबलपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दिन कहीं भी बारिश नहीं हुई लेकिन पूर्वी हिस्से में बादल छाए रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)