मुरैनाः जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में दो पक्षों के बीच Social media पर दिए गए बयानों को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह एक पक्ष ने एकत्र होकर दूसरे पक्ष के घर पर गोलियां चला दी, जबकि कुछ लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया गया। इसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया। गोलियां चलाने के बाद बदमाश धमकियां देते हुए भाग गए। गांव में फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बघेल और कुशवाहा समाज में हुई लड़ाई
घायल को तत्काल पुलिस वाहन से जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। पुलिस का मानना है कि गोली नहीं बल्कि पत्थर लगा था। बुजुर्ग का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में फायरिंग करने वाले गांव के ही कुछ आपराधिक तत्वों ने बिचौली, जगतपुर, लोहगढ़, करुआ, जराह सहित अन्य गांवों से अपने अन्य साथियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर बघेल समाज के लोगों ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। इसको लेकर बीती रात हुए तनाव का नतीजा आज सुबह तब सामने आया जब दर्जनों की संख्या में कुशवाह समाज के लोगों ने एकत्र होकर बघेल समाज के कुछ लोगों पर हमला कर दिया।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
इस घटना में एक गोली 70 वर्षीय बुजुर्ग रामप्रसाद बघेल के गाल को छूती हुई निकल गई। घटना के बाद गोली चलाने वाले लोग अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। गोलीबारी की घटना से गांव में दहशत फैल गई है। कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। कुछ युवकों ने दबी जुबान में यह भी बताया कि गोलीबारी में चोरी करने वाले कुछ लोग शामिल थे। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि बघेल समाज द्वारा माताबसैया थाने में की गई शिकायत पर हिरासत में लिए गए युवक को क्यों छोड़ा गया। इसको लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की तह तक जाने की बात कह रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में मुरैना एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ेंः-Nabanna campaign : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोलकाता पुलिस को नोटिस जारी किया
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ फायरिंग और धमकी देने तथा मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत से कैसे छोड़ा, यह जांच का विषय है। घायल बुजुर्ग को गोली नहीं बल्कि किसी अन्य हथियार से चोट आई है, जिसका उपचार कराया जा रहा है। घटना में आदतन अपराधियों के नाम सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)