Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरूस में MBBS की छात्रा सृष्टि शर्मा की मौत, सीएम यादव ने...

रूस में MBBS की छात्रा सृष्टि शर्मा की मौत, सीएम यादव ने शव भारत लाने के दिए आश्वासन

Russia Road Accident : रूस में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश की रहने वाली एमबीबीएस (MBBS) स्टूडेंट की मौत हो गई। वहीं छात्रा की मौत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ित परिवार को उनकी बेटी का पार्थिव शरीर वापस लाने की आश्वासन दिया। बता दें, छात्रा की मौत की खबर सुनते ही पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार से बेटी के अंतिम संस्कार के लिए शव वापस लाने की अपील की थी जिसके बाद सीएम यादव ने आश्वासन  दिया कि राज्य सरकार शव वापस लाने के लिए हर संभव मदद करेगी।

रूस से MP की MBBS छात्रा का शव भारत लाने में जुटी सरकार

जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, सीएम मोहन यादव ने राज्य गृह विभाग को निर्देश दिया है कि वह केंद्र सरकार से पीड़ित परिवार की मदद करने और शव लाने का अनुरोध करे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, विभाग ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक सहायता मांगी है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम मोहन यादव ने लिखा, “मध्य प्रदेश सरकार ने रूस में अध्ययन कर रही कुमारी सृष्टि शर्मा के शव को भारत वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।”

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विपक्ष ने उठाए सवाल, CM शिंदे बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

MBBS छात्रा सृष्टि शर्मा (Srishti Sharma) की इलाज के दौरान मौत हो गई  

बता दें, परिवार के सदस्यों के अनुसार छात्रा के साथ यह दुखद घटना तब घटी जब कार का टायर अचानक गाड़ी से अलग हो गया, जिससे खिड़की खुल गई और छात्रा जमीन पर गिर गई। कार ने गिरने के बाद उसे कई मीटर तक घसीटा जिससे उसके सिर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित ने कार से सफर करने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। दुर्घटना में ड्राइवर और कार में बैठे अन्य मेडिकल छात्र सुरक्षित बच गए। सृष्टि रूस के उफा में बश्किर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें