शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी के देहात थाना पुलिस ने थाने से ही कुछ दूरी पर स्थित रेड लाइट एरिया में छापा मारकर यहां पर देह व्यापार (Sex racket) में लिप्त 11 लोगों को धर दबोचा। इस छापेमार कार्रवाई के बाद रेड लाइट एरिया में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 4 लड़के और 7 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबकि दो पुलिसकर्मी खुद ही ग्राहक बनकर रेड लाइट एरिया में पहुंचे थे। इस दौरान वहां का नजारा देख पुलिसकर्मियों को भी आंखें बंद करनी पड़ी। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रेड लाइट एरिया में सालों से फल-फूल रहा था देह व्यापार
पुलिस ने बताया है कि यहां से 7 युवतियों व चार युवको पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार (Sex racket) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि सोमवार को दो पुलिसकर्मी हवलदार गजेंद्र और कांस्टेबल महाराज सिंह को सिविल ड्रेस में भेजा गया था।
पैसे देकर जब वे दोनों एक घर में दाखिल हुए तो उन्हें अलग-अलग कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। बताया जा रहा है कि इस रेड लाइट एरिया में कई सालों से देह व्यापार का काम चल रहा है। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)