Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशदो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 8 घायल, सीएम यादव...

दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 8 घायल, सीएम यादव ने जताया शोक

Madhya Pradesh Road Accident : मध्य प्रदेश में बुधवार की रात दो जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, पहली घटना रायसेन जिले में हुई, जहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई। वहीं, दूसरी घटना दमोह जिले में एक बेकाबू ट्रक भजन मंडली से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि, इस हादसे में भजन गायक देवकी और पुष्पेंद्र तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, वीरेंद्र सिंह लोधी, दिलीप सिंह, जब्बार खान, अच्छे लाल, जयसिंह उर्फ दुर्गेश सिंह, अविनाशी पाठक घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

CM Mohan Yadav ने जताया शोक   

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि, दमोह जिले अंतर्गत चैनपुरा में ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। ईश्वर से दिवगंत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

ये भी पढ़ें: Gopeshwar News : कर्णप्रयाग में डायलिसिस सेंटर खुलने से मरीजों को मिली राहत

पीड़ित परिजनों को दी जाएगी सहायता राशि  

इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन घायलों का समुचित उपचार के निर्देश देते हुए कहा कि, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें