Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमध्‍य प्रदेश में थमा तेज बारिश का सिलसिला, भोपाल, इंदौर समेत 37...

मध्‍य प्रदेश में थमा तेज बारिश का सिलसिला, भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी के आसार

Madhya Pradesh Rain Update: मध्‍य प्रदेश में अब तेज बारिश का सिलसिला थम गया है। हालांकि, कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश की संभावना है। बता दें, प्रदेश में अब तक 18 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिले में सामान्य 37.3 इंच के मुकाबले 43.9 इंच पानी गिर चुका है। बता दें, आज यानी सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत 37 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप निकलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने जी जानकारी   

जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, बारिश कराने वाला सिस्टम अब थम जाएगा। ऐसे में तेज धूप निकलने का अनुमान है। इससे पहले रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में पानी गिरा।वहीं रविवार को शिवपुरी स्थित अटलसागर डैम के दो गेट खोल दिए गए। भोपाल के कोलार, कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम में भी पानी बढ़ा।

ये भी पढ़ें: Haryana Election: बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से ही किया अपने मत का प्रयोग

Madhya Pradesh Weather Update: भारी बारिश से खोले गए डैम के गेट 

उल्‍लेखनीय है कि, इस सीजन में प्रदेश के करीब ढाई सौ में से 200 डैम फुल हो चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कई डैम ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में 6 से 10 बार या इससे अधिक खुल चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें