प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश, इन जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

MP weather: भोपाल: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट (MP weather) जारी किया है। इंदौर, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। प्रदेश का आधा हिस्सा यानी 29 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश की संभावना है। इनमें इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर-चंबल, शहडोल जिले शामिल हैं। लगातार हो रही बारिश से पूरा प्रदेश भीग गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इंदौर में भारी बारिश (MP weather) के कारण मुहाड़ी जलप्रपात उफान पर है। यहां पिकनिक मनाने आए 12वीं कक्षा के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। रायसेन के बेगमगंज इलाके में लगातार बारिश के कारण बीना नदी उफान पर आ गई।

विदिशा के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा

विदिशा के 20 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। मधुखेड़ी, इमलिया और फतेहपुर में 25 से ज्यादा लोगों के घर पानी में डूब गए। नरेन नदी में उफान के कारण विदिशा-अशोकनगर हाईवे बुधवार रात आठ बजे तक बंद रहा। घटवार में स्कूल की चहारदीवारी गिर गयी। लगातार बारिश के कारण शाजापुर शहर से गुजरने वाली चीलर नदी उफान पर आ गई। पुल से पानी बह रहा है। शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ था। नर्मदा और पार्वती नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। ये भी पढ़ें..भूस्खलन में फंसे MP के कई लोग, मंत्री राजपूत फोन कर...

ग्वालियर-चंबल संभाग पर सक्रिय रहा चक्रवाती घेरा

दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से भी राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश (MP weather) का दौर जारी है। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग पर चक्रवाती घेरा सक्रिय रहा। अब यह उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुरुवार को धार, इंदौर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां साढ़े 4 इंच से लेकर 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश (MP weather) हो सकती है। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)