मुझे पता है भूख क्या होती है…मैं अपने भाई-बहनों को भूखा नहीं सोने दूंगा- PM मोदी

0
14

pm-modi-mp

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें भारतमाला परियोजना के तहत परियोजनाएं भी शामिल हैं जिनके माध्यम से सड़क और रेल कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। इसमें बीना से कोटा रेल लाइन का दोहरीकरण भी शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आज सागर जिले में संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया।

बता दें कि पीएम मोदी ने NHAI की भारत माला परियोजना के तहत 1582.28 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी उद्घाटन किया गया।जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि मुगलों के शासनकाल में संत रविदास ने साहसपूर्वक कहा था कि परतंत्रता सबसे बड़ा पाप है। उन्होंने उस दौर में गुलामी के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैंने जिस मंदिर का भूमिपूजन किया है, उसका उद्घाटन करने आऊंगा।

ये भी पढ़ें..UP: योगी सरकार का ’ऑपरेशन कन्विक्शन’, 40 दिनों में 471 अपराधियों को मिली सजा

PM Modi in MP

मैं जानता हूं भूख क्या होती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि रविदास ने दोहे में कहा था कि मैं ऐसा राज चाहता हूं, जहां छोटे-बड़े सबको अन्न मिले, सब लोग बसें, रविदास रहें प्रसन्न। आज हमने देश को उस दिशा में ले जाने का प्रयास किया है। कोरोना के समय जब सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। गरीबों के लिए, लोग सोच रहे थे कि समाज का यह वर्ग कैसे जीवित रह पाएगा। तब मैंने सोचा कि मैं अपने भाई-बहनों को भूखा नहीं सोने दूंगा। मैं जानता हूं भूख क्या होती है, मैं आपके ही परिवार का सदस्य हूं।

विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है एमपी

प्रधानमंत्री ने ढाना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सागर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने सागर के ढाना में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम ने कोटा-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण का भी लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

इससे पहले ढाना में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रविदास जयंती के दिन सागर के बड़तूमा में मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया था। इस धरती पर उनका दिव्य एवं भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यह बुन्देलखण्ड और सागर के लिए सौभाग्य का दिन है कि प्रधानमंत्री यहां आये हैं। वह भारत को एकजुट करने वाले संत थे। न कोई छोटा है, न कोई बड़ा है। उन्होंने भक्ति कैसे करें, कर्म कैसे करें, इसका संदेश दिया है। आने वाली पीढ़ियाँ भी संत रविदास महाराज के बारे में जानेंगी और उनके बताये रास्ते पर चलेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)