भोपाल: शहर के रातीबाड़ा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या कर दी गई। गुरुवार दोपहर उनका शव ज्यूडिशियल एकेडमी के पास जंगल में मिला। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को छात्रा का शव पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर दूर भदभदा बांध के पास मिला था। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। उसकी पहचान नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी 22 वर्षीय निकिताशा चौहान उर्फ निक्की उर्फ निशू के रूप में हुई है। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उनके पिता गौतम नगर थाने में हेड कांस्टेबल हैं।
पुलिस ने बताया कि निकिताशा को आखिरी बार गुरुवार सुबह उसके दोस्त यश तिवारी के साथ देखा गया था। पुलिस ने यश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने निकिताशा की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी यश तिवारी की निकिताशा से करीब चार साल से दोस्ती थी। आरोपी नेहरू नगर क्षेत्र स्थित शबरी नगर में रहता है।
यह भी पढ़ेंः-Brij Bhushan Singh: यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह को कोर्ट से मिली जमानत
पुलिस के मुताबिक निकिताशा की हत्या के बाद आरोपी यश तिवारी आत्महत्या करना चाहता था। इसके लिए वह भदभदा बांध क्षेत्र में पहुंचा था, लेकिन वहां उसकी गतिविधियां संदिग्ध होने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)