मध्य प्रदेश: AAP ने ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ाने के फैसले को बताया तुगलकी फैसला

12

भोपाल: आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मध्य प्रदेश में ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ाने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। मामले में कहा कि ट्रेड लाइसेंस की फीस 500 से बढ़ाकर 50 हजार करने का फैसला सराकर का तुगलकी फैसला है। यह फैसला कोरोना महामारी के बाद आर्थिक रूप से मजबूत होने की कोशिश कर रहे कारोबारियों की कमर तोड़ देने वाला है।

रानी अग्रवाल ने रविवार को जारी बयान में कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि भाजपा सरकार व्यापारी विरोधी है और सरकार छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को व्यापारियों को सुविधाएं देनी चाहिए थी लेकिन टैक्स बढ़ाकर सरकार व्यापारियों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल व्यापारियों का वोट लेना जानती है लेकिन सरकार उनके हित में कोई फैसला नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हमने 8 साल में दिल्ली में कोई नया टैक्स नहीं लगाया, जबकि हम दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं. हैं। दूसरी ओर डबल इंजन की सरकार होने का गीत गाने वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार रोज नए-नए टैक्स लगा रही है।

यह भी पढ़ें-PM मध्य प्रदेश-केरल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के व्यापारियों के साथ खड़ी है। व्यापारियों की लड़ाई आम आदमी पार्टी सड़क पर लड़ेगी और हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती। रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार को अपना तुगलकी फैसला वापस लेना चाहिए। इस फैसले से छोटे वर्ग के व्यापारी प्रभावित होंगे और उनसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)