Madhuban Road Accident: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे चार लोगों को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।
चार लोगों को बुरी तरह कुचला
घटना पकड़ीदयाल-मधुबन रोड के बाजिदपुर चौक की बताई जा रही है, जहां शुक्रवार की देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा नेक्सन कार सड़क किनारे सब्जी खरीद रहे चार लोगों को बुरी तरह कुचलते हुए एक दुकान में जा घुसी। घायलों में घेघवा गांव के अवधेश साह (50), राजेश साह (40), बाजिदपुर के सुरेश राय (60) और लक्ष्मण राय (45) शामिल हैं। जिसमें लक्ष्मण की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है, जबकि तीन अन्य का इलाज मोतिहारी में चल रहा है।
यह भी पढ़ें-MP IAS Transfer: एमपी में 15 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, भरत यादव बने मुख्यमंत्री के सचिव
ग्रामीणों ने कार चालक को बनाया बंधक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार चालक को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)