Featured मनोरंजन

Madhubala Biopic: 29 साल सिनेमा पर राज करने वाली 'मधुबाला' की बनेगी बायोपिक, जानें कौन करेगा लीड रोल

Madhubala Biopic, मुंबईः बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला ने अपने करियर में ऐसी शोहरत हासिल जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ब्लैक एंड व्हाइट पर्दे पर भी मधुबाला की खूबसूरती और एक्टिंग की पैनी धार आज भी फिल्मों में मौजूद है। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की जिंदगी काफी रहस्यमयी रही है। उनका करियर तो सफल रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी सफल नहीं रही।

मधुबाला की बहन करेंगी प्रोड्यूस

एक्ट्रेस ने बहुत ही कम उम्र में (36 साल ) दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब मधुबाला बायोपिक बनने जा रही है जो उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी बायोपिक्स बन चुकी हैं। कुछ साल पहले ही संजय दत्त की बायोपिक आई थी जो सुपरहिट रही थी। अब मधुबाला के बायोपिक की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। ये भी पढ़ें..मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने थामा बीजेपी का दामन, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह रहे मौजूद बता दें कि इस फिल्म को मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण प्रोड्यूस करने जा रही हैं। अरविंद कुमार मालवीय इसके सह-निर्माता भी होंगे। फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। हालांकि, मुख्य भूमिका कौन निभाएगा इसके बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है।

9 साल की उम्र में की थी करियर शुरुआत

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली और महानतम अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला ने 20 साल से अधिक के करियर में 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। मधुबाला ने 1969 में सिर्फ 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 9 साल की छोटी सी उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सदाबहार सुंदरी मधुबाला की जीवन यात्रा बेशक बहुत छोटी थी, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से सिनेमा पर जो छाप छोड़ी, वह काफी बड़ी थी। उन्होंने 'मुगल-ए-आजम', 'मिस्टर एंड मिसेज 55', 'चलती का नाम गाड़ी' और 'बरसात की रात' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)