Home उत्तर प्रदेश माधवी लता ने कहा- 370 हटाने वाला ही वापस लाएगा POK

माधवी लता ने कहा- 370 हटाने वाला ही वापस लाएगा POK

madhavi-lata-only-the-one-who-removes-370-will-bring-back-pok

Varanasi : हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार और सामाजिक कार्यकर्ता माधवी लता ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। मजबूत सरकार ने धारा 370 खत्म कर दी। अब वही सरकार PoK वापस लाएगी और भारत माता का राजतिलक करेगी। लोकसभा चुनाव में हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी टक्कर देने वाली माधवी लता मंगलवार को वाराणसी में थीं। विशाल भारत संस्थान और मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीओके की वापसी की यात्रा पर आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा में माधवी ने हिस्सा लिया।

युवाओं को मिलता था आतंकवादी होने का तमगा

चर्चा में उन्होंने कहा कि आज कश्मीर के युवा खुश हैं क्योंकि अब वे उन्हें आतंकवादी नहीं मानते। अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर जा पा रहे हैं तो ये आज का बदला हुआ माहौल है। उन्होंने कहा कि आरक्षण धर्म के नाम पर नहीं बल्कि गरीबों, दलितों और महिलाओं को दिया जाएगा, जो सभी धर्मों और संप्रदायों पर लागू होगा। कश्मीर के पुलवामा जिले के तहाब गांव के सरपंच बेलाल अहमद ने चर्चा में कहा कि कल तक केंद्र सरकार कश्मीर पर कोई फैसला नहीं ले पाई थी। 70 साल में कश्मीरियों की जिंदगी बर्बाद हो गई। भूख से बेहाल कश्मीरियों को केवल गोलियाँ दी गईं। केंद्र का पैसा क्षेत्रीय पार्टियां खुद खा गईं। 370 के नाम पर आम कश्मीरियों का सिर्फ शोषण किया गया।

यह भी पढ़ेंः-भाजपा का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- पंजाब से बंगाल तक बिखरा हुआ है गठबंधन

न शिक्षा मिली, न रोजगार, मिला केवल आतंकवादी होने का तमगा। कश्मीर के सामाजिक कार्यकर्ता राजा रईस ने कहा कि धारा 370 खत्म होने से विकास की बयार बह रही है। केंद्र का पैसा गांवों तक पहुंच रहा है। हमारे कश्मीर का विकास देखकर पीओके के लोगों को दुख हो रहा है। वे हमसे मिलना चाहते हैं। अभी कश्मीर अधूरा है, जल्द ही कश्मीर का कुछ हिस्सा भी मिलेगा। PoK में रहने वाले लोग खुद भारत का झंडा उठा रहे हैं।

धर्म के आधार पर बांटा गया देश

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से पीओके की वापसी का रोडमैप तैयार हो गया है। पाकिस्तान के अत्याचारों ने पीओके के बच्चों को भी नहीं बख्शा। पीओके के लोग भारत की ओर देख रहे हैं। हर इंसान वहां भारतीय झंडा फहराने को तैयार है। मोहम्मद फैज खान ने कहा कि भारत में रजाकारों की पार्टी हारेगी, राष्ट्रवादियों की पार्टी जीतेगी। कश्मीर हमारा है, हमारा ही रहेगा। देश उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने नफरत फैलाई और धर्म के आधार पर देश को बांटा। मोदी के नेतृत्व में देश में सामाजिक समरसता स्थापित हो रही है।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version