Featured राजनीति

मदनी ने साधा सांसद बिधूड़ी पर निशाना, कहा- मुस्लिमों से नफरत की इंतेहा

  नई दिल्लीः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में दानिश अली के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी ने राजनीति को नया मोड़ दे दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस सहित विपक्ष के सभी नेता इस बयान को शर्मनाक बता रहे हैं, तो वहीं बीजेपी रमेश बिधूड़ी को बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है। बता दें बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सहित कई विपक्षी नेताओं ने तीखी आलोचना की है। वहीं जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से संसद में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद ने एक मुस्लिम सांसद के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, वह देश के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि पहले भी संसद में कई मुद्दों पर बहुत तीखी बहस हुई है, लेकिन किसी भी सांसद ने किसी निर्वाचित सदस्य के खिलाफ इतने अभद्र और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। यह भी पढ़ेंः-SMS से किसानों को मिलेगी योजनाओं की जानकारी, ई-पैम्फलेट योजना की हुई शुरूआत

मीडिया पर भी साधा निशाना

मदनी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह मुसलमानों के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा है जो अब लोकतंत्र के मंदिर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि ये हेट स्पीच नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। अगर किसी विपक्षी सांसद ने सदन में ऐसी भाषा का प्रयोग किया होता तो उसे तुरंत सदन से बाहर कर दिया जाता और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उस पर तूफ़ान खड़ा कर दिया होता। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं संज्ञान लेकर हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। इसके आधार पर कुछ मामलों में कार्रवाई भी हुई है, लेकिन यह संसद का मामला है, इसलिए स्पीकर के पास कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)