Home राजनीति ममता बनर्जी की घोषणा : दो मई को मनाया जाएगा मां माटी...

ममता बनर्जी की घोषणा : दो मई को मनाया जाएगा मां माटी मानुष दिवस

MamataBanerjee-1

कोलकाता: पिछले साल संपन्न हुए बहुचर्चित विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचंड जीत को याद करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव नतीजों की घोषणा वाले दिन दो मई को मां माटी मानुष दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। सोमवार को इस चुनाव परिणाम की एक वर्ष पूर्ति के मौके पर ट्वीट कर ममता ने एक बार फिर तृणमूल पर भरोसा जताने के लिए आम लोगों का आभार जताया और कहा कि आज से यह दिन मां माटी मानुष दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।

विधानसभा चुनाव में 293 सीटों वाली राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस को 215 सीटें मिली थी जबकि भाजपा को केवल 77 सीटों से संतोष करना पड़ा था। सोमवार को ममता बनर्जी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किया है। अपने पहले ट्वीट में ममता ने लिखा है कि आज के दिन को वह मां माटी मानुष को समर्पित करती हैं। आप सभी से आह्वान करते हैं कि आज के दिन को मां माटी मानुष के दिवस के रूप में पालन किया जाए

ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि पिछले साल इसी दिन बंगाल के लोगों ने देश के शासकों के अहंकार के खिलाफ अपना अदम्य साहस दिखाया था इसलिए मैं उनका आभारी हूं। मां माटी मानुष ने उस दिन पूरी दुनिया को दिखा दिया था कि लोकतंत्र में जनता की शक्ति से बड़ी कोई ताकत नहीं है। हमें एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए। क्योंकि हमें कई लड़ाइयां लड़नी और जीतनी है। आज का दिन मैं मां माटी मानुष को समर्पित करती हूं और सभी से आह्वान है कि आज से इस दिन को मां माटी मानुष दिवस कहें। जय हिंद, जय बांग्ला।

यह भी पढ़ेंः-मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला में बंदियों को दिये तनाव दूर करने के…

ममता बनर्जी के साथ ही उनके भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि दो मई 2021 हमारे दिल में हमेशा रहेगा। तीसरी बार मां माटी मानुष की सरकार में विश्वास रखने के लिए इस दिन बंगाल में हर एक व्यक्ति को धन्यवाद। हम हर समय सर्वोत्तम संभव तरीके से आप की सेवा करने का वादा करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version