Home राजनीति डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी-अमित शाह समेत नेताओं...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी-अमित शाह समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

dr.-shyama-prasad-mukherjee-birth-anniversary

Dr. Shyama Prasad Mukherjee birth anniversary, नई दिल्लीः डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 123वीं जयंती है। ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’ का नारा देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक वीडियो पोस्ट किया। पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, “अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

अमित शाह और नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूं। जब भी देश की एकता और अखंडता के लिए संघर्ष की बात होगी, डॉ. मुखर्जी को जरूर याद किया जाएगा। चाहे बंगाल को देश का हिस्सा बनाए रखने का उनका संघर्ष हो या फिर ‘एक निशान, एक प्रधान, एक विधान’ के संकल्प के साथ जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देना हो, देश की अखंडता के लिए उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए हर भारतीय उनका ऋणी है। जनसंघ की स्थापना कर देश को वैचारिक विकल्प प्रदान करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदैव राष्ट्र प्रथम के पथ पर चलने वाले मार्गदर्शक रहेंगे।”

ये भी पढ़ेंः-Hathras Stampede: हाथरस कांड पर मायावती का बड़ा बयान, कहा- बाबा भोले सहित दोषियों को…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा, “श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांतों का पालन किया और राष्ट्र के गौरव और संप्रभुता के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर दिया। कश्मीर हो या बंगाल, कृतज्ञ राष्ट्र अखंडता के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। आज उनकी जयंती पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मां भारती के अमर सपूत डॉ. मुखर्जी जी का संघर्ष, समर्पण और अप्रतिम योगदान सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।”

डॉ. मुखर्जी सबसे पहले की थी 370 को खत्म करने की शुरुआत

बता दें कि डॉ. मुखर्जी ने एक ही देश में दो झंडे और दो निशान स्वीकार नहीं किए। उन्होंने ही सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की शुरुआत की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपनों को साकार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version