लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे देते थे काम को अंजाम, 4 गिरफ्तार

0
16

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कारें चुराकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में भाग जाने वाले एक हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 10 लग्जरी कारों के अलावा 50 मास्टर चाबियां, 10 फर्जी नंबर प्लेट, एक फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और खास तरह के सॉफ्टवेयर बरामद हुए हैं।

200 से अधिक कारों पर कर चुके हैं हाथ साफ

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी मोहम्मद सबलू (24) निवासी दीपा सराय चौक, संभल, यूपी, मोहम्मद आसिफ (22) निवासी दीपा सराय संभल, सागर बर्मन (23) निवासी अरुणाचल प्रदेश के रूप में हुई। और पासांग तमांग (33)। है। सबलू विभिन्न कार चोरों की मांग पर चोरी की कारों की डिलीवरी लेता था और उन्हें अरुणाचल प्रदेश के सागर और पसांग में भेजता था। इसके बदले में मोटी रकम वसूली जाती थी। सागर और पसांग दोनों अरुणाचल में पुरानी कारों के डीलर हैं, वे परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से इन चोरी की गाड़ियों के कागजात तैयार कराते थे। बाद में इन्हें ऊंचे दामों पर बेचा गया। गिरोह ने हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 200 से अधिक लग्जरी कारों को पार लगा चुके हैं।

क्राइम ब्रांच ने कही ये बात

क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर से काफी समय से लग्जरी गाड़ियां चोरी हो रही थीं। इनमें क्रेटा, अलकज़ार, फॉर्च्यूनर, होंडा सिटी, आई-20 समेत अन्य गाड़ियां चोरी की जा रही थीं। जांच में पता चला कि इन गाड़ियों को चोरी कर उत्तर-पूर्वी राज्यों में बेचा जा रहा था। सूचना के बाद तुरंत एसीपी पंकज अरोड़ा, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार व अन्य की टीम बनाई गई। टीम ने दिल्ली, अलीगढ़, मेरठ, संभल, गाजियाबाद, लखनऊ, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, गुवाहाटी-असम ईटानगर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की। बाद में टीम ने चारों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया।

उनकी निशानदेही पर टीम ने तीन क्रेटा, तीन आई-20, एक अलकज़ार, एक टाटा नेक्सन और एक-एक होंडा सिटी और फॉर्च्यूनर बरामद की। उनके पास से भारी मात्रा में कार चोरी के उपकरण और ‘पामटॉप’ नामक एक टैब सॉफ्टवेयर बरामद किया गया। इनकी मदद से वह कुछ ही मिनटों में किसी भी वाहन का लॉक खोल सकता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)