Bigg Boss OTT-3 : बिग बॉस ओटीटी-3 की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, जल्द ही इस सीजन का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। बता दें, बिग-बॉस ओटीटी-3 के कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक को घर छोड़ना पड़ा। वहीं अब चर्चा है कि, अरमान के घर से बेघर होने के बाद लवकेश कटारिया ने भी बिग-बॉस ओटीटी-3 छोड़ दिया है जिसको लेकर फैंस ने शो के बहिष्कार की मांग की है।
लवकेश कटारिया हुए घर से बाहर
बता दें, लवकेश कटारिया पहले तो खुद को नहीं जानते थे। एल्विस यादव के मैनेजर के तौर पर भी उनकी आलोचना हुई लेकिन धीरे-धीरे लवकेश ने बिग बॉस ओटीटी-3 में अफ्फाल गेम खेलकर अपनी पहचान बना ली। ऐसा लग रहा था कि, लवकेश फाइनल तक पहुंच जाएंगे लेकिन ग्रैंड फिनाले के तीन दिन पहले ही लवकेश को घर छोड़ना पड़ा। लवकेश के घर से बेघर होने पर फैंस काफी नाराज हो गये और उन्होंने सोशल मीडिया पर शो के बॉयकॉट का ट्रेंड शुरु कर दिया।
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की आंखों में हुई दिक्कत, इलाज के लिए USA रवाना
प्रशंसकों ने बिग बॉस पर लगाए आरोप
बता दें, लवकेश कटारिया के घर से बाहर निकलते ही उनके फैंस काफी नाराज हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “बिग बॉस ओटीटी पक्षपाती है। बिग बॉस ने पिछले कुछ समय से अर्जित सम्मान खो दिया है।” ऐसे कमेंट्स करते हुए फैन्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 को बॉयकॉट करने की मांग की है। वहीं अब लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के बाहर होने के बाद यह देखना अहम होगा कि, बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की ट्रॉफी पर कौन सा प्रतियोगी अपना नाम दर्ज कराएगा।