Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिअर्पिता घोष की जगह लुईजिन्हो फलेरियो राज्यसभा के लिए तृणमूल उम्मीदवार

अर्पिता घोष की जगह लुईजिन्हो फलेरियो राज्यसभा के लिए तृणमूल उम्मीदवार

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की नेत्री अर्पिता घोष के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद पार्टी ने उनकी जगह हाल ही में तृणमूल में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो को मनोनीत किया है। शनिवार को पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है।

पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि गोवा की राजनीतिक रणनीति के लिए शनिवार को ही तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बैठक होनी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में यह बैठक होगी। इसमें शामिल होने के लिए फलेरियो भी पहुंचे हुए हैं। पार्टी ने ट्विटर पर लिखा है कि अत्यन्त आनंद के साथ हम बता रहे हैं कि लुईजिन्हो फलेरियो संसद के उच्च सदन के लिए मनोनीत हो रहे हैं। हमारा मानना है कि उनके कार्य इस जरिए से और अधिक लोगों तक पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ेंः-इस नाम से जाना जाएगा देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे…

पार्टी सूत्रों ने बताया है कि आगामी मंगलवार को वह नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गत 25 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है। आवश्यक हुआ तो पश्चिम बंगाल से 29 नवंबर को राज्यसभा चुनाव होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें