Lucknow: पुलिस कमिश्नर कार्यालय में महिला सिपाही से छेड़छाड़, जांच के आदेश

0
8

up-police

लखनऊः पुलिस कमिश्नर कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में लिया गया है। पीओएस एक्ट के तहत गठित कमेटी इस मामले की जांच करेगी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पता चला है कि बाराबंकी से ट्रांसफर के बाद एक महिला पुलिसकर्मी पोस्टिंग के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची थी।

कमिश्नर कार्यालय के कमरा नंबर-57 में बैठे एक सिपाही ने महिला सिपाही से छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि सिपाही ने उसे मनचाही पोस्टिंग का लालच दिया था। उसकी इस हरकत के बाद वह वहां से चली गई और अगले दिन ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी बड़े बाबू को दी। पीड़िता ने बताया कि बड़े बाबू ने मोबाइल में जिस सिपाही की तस्वीर दिखाई थी, वह हेड कांस्टेबल मो. जावेद की थी।

ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: एशिया कप के बीच भारत वापस लौटे बुमराह…

आरोप है कि पीड़िता ने इस मामले में शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पीड़िता का मामला संज्ञान में है। पॉस अधिनियम के तहत गठित आंतरिक समिति को भेज दिया गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)