लखनऊः राजधानी लखनऊ की नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल समेत सभी पार्षदों ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल सभागार में पद की शपथ ली। लखनऊ की मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने सर्वप्रथम सुषमा खर्कवाल को महापौर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने गाउन पहनकर लखनऊ नगर निगम के नवनिर्वाचित सभी 110 पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने महापौर सुषमा खर्कवाल को गदा सौंपी। शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा और पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने लखनऊवासियों का आभार जताया और कहा कि हम राजधानी लखनऊ को देश का नंबर वन शहर बनायेंगे। इस दौरान उन्होंने लखनऊवासियों से शहर को साफ-सुथरा रखने और प्रदूषण रहित बनाने की अपील भी की। उन्होंने स्वच्छ लखनऊ, सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं, स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन और स्वस्थ लखनऊ बनाने का संकल्प भी लिया।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक: भारी बारिश के चलते चिक्कमगलुरु में हाई अलर्ट, कोडागु में…
सुषमा खर्कवाल ने कहा कि वैसे तो मैं तीन दशक से लखनऊ को देख रही हूं। लखनऊ की जनता का आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ रहा है। एक समय ऐसा भी आया जब लखनऊ यानि अटल जी और अटल जी यानि लखनऊ दोनों एक-दूसरे के पर्याय हो गये थे। महापौर ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ने लखनऊ के विकास को जो पौधा रोपा था, वह वट वृक्ष चुका है। राजधानी के विकास की गति को ट्रिपल इंजन की सरकार से और अधिक तेजी मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन, विधायक डॉ.नीरज बोरा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)