Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ विवि ने तीन दिग्गज संस्थाओं के साथ किया एमओयू, क्लिनिकल ट्रायल...

लखनऊ विवि ने तीन दिग्गज संस्थाओं के साथ किया एमओयू, क्लिनिकल ट्रायल व औषधि अनुसंधान में मिलेगी सहायता

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने तीन महत्वपूर्ण संस्थाओं के साथ सहयोग के औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। इससे अनुसंधान व विकास में सहायता के साथ औषधि अनुंसधान में सहायता मिलेगी। ये समझौता भारत सरकार द्वारा पोषित बायोटेक पार्क, लाइफ केयर इनोवेशन और सेंटर फार इन्वायरमेंट एजूकेशन के साथ किये गये। भारत सरकार द्वारा पोषित बायोटेक पार्क ने अपने वृहत संसाधनों व सुविधाओं को इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के साथ संयुक्त रूप से प्रयोग करते हुये अनुसंधान व विकास की औपचारिक सहमति प्रदान की।

लाइफ केयर इनोवेशन प्रो लिमिटेड नैनो टेक्नालाजी आधारित औषधि अनुसंधान में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों की सहायता करेगी। यह संस्था इंक्यूबेशन, क्लिनिकल ट्रायल व ड्रग विपणन तक की यात्रा में शोधार्थी का सहयोग करेगी। सेंटर फार इन्वायरनमेंट एजूकेशन एक यूएन विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित है। यह संस्था विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट फार वाइल्ड लाइफ के साथ प्रशिक्षण, शोध एवं फील्डवर्क में सहयोग करेगी।

यह भी पढ़ेः क्रिकेट के मैदान के बाद अब एक्टिंग की पिच पर उतरे धोनी, ‘अथर्व’ के फर्स्ट लुक में दिखा ‘माही’ का ‘सुपरहीरो’ अवतार

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इसे ऐतिहासिक माना जहां एक ही दिन एक अकादमिक, एक शोध एवं विपणन आधारित तथा एक अकादमिक व समाज हित से जुड़ी संस्था के साथ औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर विज्ञान रत्न डाॅ. जीतेन्द्र वर्मा, डाॅ. पीके त्रिपाठी, बायोटेक पार्क के मुख्य प्रबन्धक प्रो. अजय कुमार सिंह, प्रो. अमिता कनौजिया, प्रो. प्रीती, प्रो. पूनम टण्डन व अन्य शिक्षाविद् विश्वविद्यालय के मंथन कक्ष में उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें