उत्तर प्रदेश

AC चेयरकार से श्रद्धालुओं को मिलेगी सस्ते सफर की सुविधा, अयोध्या के लिए जल्द चलेगी 3 इंटरसिटी

लखनऊः अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे जल्द नई ट्रेनों (trains) को संचालित करेगा। रेलवे अयोध्या के लिए लखनऊ से तीन इंटरसिटी ट्रेनें चलाएगा। संभावना जताई जा रही है कि आगामी एक माह में इनका संचालन शुरू हो जाएगा। राजधानी के चारबाग, उतरेठिया व गोमतीनगर स्टेशन से इंटरसिटी अयोध्या के लिए चलेंगी। इनमें एसी चेयरकार के कोच भी होंगे। इससे श्रद्धालु सस्ता व आरामदायक सफर कर सकेंगे।

लखनऊ से तीन इंटरसिटी ट्रेनें चलाने की तैयारी

इस सम्बंध में रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव को लेकर अफसर नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना बढ़ गई है। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अयोध्या रूट की निरस्त कई ट्रेनों को बहाल भी कर दिया है, साथ ही लखनऊ से तीन इंटरसिटी ट्रेनें चलाने की तैयारी है। रेलवे अफसरों की मानें तो आनंदविहार से अयोध्या वाया लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस व गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इन वीआईपी ट्रेनों का किराया काफी महंगा है।

इंटरसिटी चलने से यात्रियों को मिलेगी राहत

ऐसे में लखनऊ से अयोध्या के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग उठ रही थी। लखनऊ से अयोध्या के लिए इंटरसिटी चलने से आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस सम्बंधी में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व चेयरमैन रेलवे बोर्ड को पत्र भी लिखा गया है। रेलवे ने भी अपनी ओर से इंटरसिटी चलाने पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है, वहीं लखनऊ से अयोध्या के लिए 25 जनवरी (बृहस्पतिवार) से मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। चारबाग स्टेशन से 04204 लखनऊ-अयोध्या धाम मेमू शाम 5: 25 बजे रवाना होकर अयोध्या कैंट रात 9: 10 बजे पहुंचेगी। अयोध्या कैंट से 04203 मेमू सुबह 5: 45 बजे चलकर 9:10 बजे चारबाग पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव दोनों ओर मल्हौर, जुग्गौर, सफेदाबाद, बाराबंकी, रसौली, सफदरगंज, सैदखानपुर, दरियाबाद, पटरंगा, रौजागांव, रूदौली, गौरियामऊ, बड़ागांव, देवराकोट, सोहावल, सालारपुर स्टेशन पर रहेगा। UP Accidents: यूपी में कैमरे और स्पीड लिमिट भी नहीं रोक पा रहे हादसों की रफ्तार

29 से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली-अयोध्या कैंट वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन (04012) 29 जनवरी से शुरू होगी। ट्रेन दो व छह फरवरी को भी चलाई जाएगी। यह गाड़ी नई दिल्ली से रात 11: 55 बजे चलकर सुबह 10: 05 बजे चारबाग व दोपहर 12: 55 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या कैंट से रात 9: 50 बजे चलकर रात 12: 50 बजे चारबाग और सुबह 10: 45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा उत्तर रेलवे अलग-अलग तारीखों में हरिद्वार और ऋषिकेश से भी आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। देहरादून से चलाई जाने वाली ट्रेन में 18, जबकि हरिद्वार और ऋषिकेश से अयोध्या के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन में 22 कोच लगाए जाएंगे। हरिद्वार से देहरादून के बीच सिंगल लाइन होने से इस ट्रैक पर 18 कोच से ज्यादा की ट्रेन चलाना मुश्किल है। (रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ) (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)