जल निकासी पटान पर खिलने लगे प्रयासों के फूल, प्रदूषण भी हुआ कम

0
25

flowering-plants-on-road

लखनऊः शहरीकरण के साथ हरियाली के प्रति गंभीरता का सुंदर उदाहरण राजधानी लखनऊ के गोमती विस्तार में देखने को मिल रहा है। यहां शहीद पथ के किनारे बहुमंजिला इमारतों में ज्यादातर कामर्शियल हैं। बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। इस लिहाज से यहां का वायु प्रदूषण भी ज्यादा होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। शहर के पुराने लखनऊ में बीते सालों वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड टूटा था, लेकिन अब नए विस्तारित क्षेत्रों में भी वायु मंडल में धुआं तैरता रहता है। इसका कारण है कि इन क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति ध्यान नहीं दिया गया। जबकि शहीद पथ के दोनों ओर काफी जगह छोड़ी गई थी।

जी-20 के दौरान लगाए गए लाखों पौधे 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अलावा कई विभागों का मंथन इसमें काम आया और आज इसके परिणाम बेहतर मिल रहे हैं। शहीद पथ के किनारे प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं। वृक्षों की श्रेणी के अलावा यहां फूलदार पौधे भी लगाए गए हैं। पिछले साल जी-20 के दौरान लाखों पौधे लगाए गए थे। खुद नगर निगम के उद्यान विभाग अध्यक्ष गंगाराम गौतम की अगुवाई में तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण की देखरेख में हजारों पौधे कलकत्ता से मंगवाकर इस क्षेत्र में लगाए गए थे। शहीद पथ से सटे जी-20 रोड पर भी फूलवाले पौधों को लगाया गया था। यहीं कारण है कि यहां प्रदूषण बेहद कम रहता है, जबकि पास की सुंदरता में पौधे चार चांद लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..CM योगी बोले, कांग्रेस सरकार में नहीं हुआ कोई विकास, सिर्फ हिंसा को मिला बढ़ावा

flowering on road

एक हजार से ज्यादा लगाए गए कांटेदार पौधे 

कांटेदार फूलवाले पौधों में अब फूल भी निकलने लगे हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क के पीछे वोगनवेलिया और मालती के फूल लोगों को वाहन रोककर पास का मनोरम दृश्य देखने के लिए मजबूर कर देता है। केवल जी-20 रोड पर एक हजार से ज्यादा कांटेदार पौधे लगाए गए हैं। इनमें रोज पानी डाला जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डिवाइडर पर पौधों के अलावा किनारे गहरी चौड़ी नाली पर पटान कर लगाए गए हैं। इनमें हजारों की संख्या में पौधे हैं। यह अब फूलों से सड़क को गुलजार कर रहे हैं। सर्दी के मौसम में नाले के बैराज पर लोग पिकनिक मनाते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)