उत्तर प्रदेश Featured

PGI लखनऊ अग्निकांड: एक और मरीज की मौत, वेंटिलेटर फटने से लगी थी ऑपरेशन थियेटर आग

Lucknow SGPGI Fire: राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के न्यूरो विभाग के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को वेंटिलेटर फटने से भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में एक और मरीज की मौत हो गई है। मरने वालों का संख्या अब तीन हो गई है। जिसमें 25 दिन के नवजात, 10 वर्षीय बच्चे और एक महिला शामिल है। एसजीपीजीआई प्रशासन के मुताबिक आग इतनी भीषण थी की भल भर में पूरी ओटी को अपनी चपेट में ले लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक एंडो सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर में एक महिला के साथ-साथ एक बच्चे की हार्ट सर्जरी चल रही थी। फिलहाल ओटी में मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट-ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SGPGI में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई में आग लगने की घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। ये भी पढ़ें..Ayodhya: धूमधाम से मनाया जाएगा काकोरी के महानायकों का शहादत दिवस

हादसे के वक्त चल रही थी सर्जरी

बता दें कि सोमवार दोपहर 12:40 बजे एसजीपीजीआई में एंडोक्राइन सर्जरी की ओटी में ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान स्पार्किंग से वहां लगे मॉनिटर में आग लग गई। उस समय पीलीभीत निवासी तैयबा की सर्जरी चल रही थी। आग से ओटी में धुआं भरने लगा। सर्जरी को बीच में ही रोककर महिला को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सीवीटीएस की ओटी में गाजीपुर निवासी नेहा के नवजात बच्चे की हार्ट सर्जरी चल रही थी। उसे शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। इस बीच एक 10 वर्षीय बच्चे की भी मौत हो गई।

खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला गया

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों की मदद से ओटी कॉम्प्लेक्स का मुख्य दरवाजा और खिड़की तोड़कर अंदर फंसे करीब 100 लोगों को बाहर निकाला। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हुई। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)