Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow School Time: गर्मी के कारण डीएम ने बदला स्कूलों का समय

Lucknow School Time: गर्मी के कारण डीएम ने बदला स्कूलों का समय

schools-time

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हो रही भीषण गर्मी के कारण शहर के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों का समय प्रात: 7.30 से दोपहर 12.30 तक रहेगा। इसके अलावा कक्षा 09 से 12 तक के समस्त विद्यालयों का संचालन 7.30 से अपराह्न 1.30 बजे तक रहेगा। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा सहायता प्राप्त विद्यालय एवं अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों को इसका पालन करना होगा।

भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए निर्देश –

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। बुधवार को वह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: सुलतानपुर में अध्यक्ष पद के 16 व…

मुख्य सचिव ने कहा कि विगत वर्ष ग्रीष्म ऋतु में जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या हुई थी, उसे ध्यान में रखते हुये अभी से एक्शन प्लान तैयार कर लें। जहां कहीं भी टैंकर से पानी पहुंचाने की जरूरत हो, वहां के लिये पर्याप्त मात्रा में टैंकर्स की व्यवस्था अभी से कर ली जाये। सार्वजनिक स्थानों यथा-बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल, कॉलेज आदि पर प्याऊ लगवायें जायें, इस कार्य में गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है। कार्यस्थलों व निर्माण स्थलों पर पेयजल का समुचित प्रबंध हो। इसके अलावा हीट वेव से बचाव तथा जल के अनावश्यक प्रयोग को रोकने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें