Gomti River Front: गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पैडिस्ट्रियन ब्रिज

27
gomti-river-front

लखनऊः विकास प्राधिकरण गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) को वैश्विक स्तर पर सजाना चाह रहा है इसीलिए यहां लोगों की सुविधा व मनोरंजन के दृष्टिगत कार्यों के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों से निर्देश भी मिल चुके हैं, जिसके अंतर्गत ई-बाइक से सैर करने की यहां सुविधा जल्द ही मिलेगी।

सुंदरीकरण के लिए थर्ड पार्टी को किया जाएगा शामिल

रिवर फ्रंट में स्थापित लोटस वैली व ओपन थिएटर को कायाकल्प करने के लिए अब प्रयास तेज किए जाएंगे। इसी क्षेत्र में बच्चों के लिए नए झूले भी लगाए जाएंगे। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के कार्यों में भी तेजी लाने एवं सुंदरीकरण के कार्यों की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी को भी इसमें शामिल किया जाना है। प्राधिकरण की ओर से यह जिम्मेदारी मिल सकती है कि जहां शंका हो, जांच किसी अन्य थर्ड पार्टी से भी कराने के विकल्प होंगे। गोमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराने में अब देर नहीं होगी।

इसके साथ ही यहां स्थापित लोटस वैली व ओपन थिएटर का कायाकल्प करते हुए बच्चों के लिए आकर्षक झूले देखे जा रहे हैं। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने रिवर फ्रंट का निरीक्षण भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि जो काम इस क्षेत्र में करने हैं, उसके लिए कार्ययोजना तैयार करें।

ये भी पढ़ेंः- UP News: जाम से भी मिलेगा छुटकारा, लखनऊ के आउटर रिंग रोड पर बनेंगे 8 बस अड्डे

जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए होगा पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण

जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय से रिवर फ्रंट के दूसरे छोर तक पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज बनाने वाली कंपनी व कंसल्टेंट से समन्वय स्थापित करके आगे की कार्यवाही प्रचलित की जा सकती है। रिवर फ्रंट पर ई-बाइक संचालित करने का टेंडर रेवियर प्रोडक्टस एलएलपी को मिला है।

इस संबंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कंपनी के प्रतिनिधि से बात करके एक महीने के अंदर ई-बाइक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, जिससे कि लोग आसानी से पूरे रिवर फ्रंट के भ्रमण का लुत्फ उठा सकें। क्रूज शिप एवं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इसके लिए एनओसी प्राप्त करते हुए 08 महीने में प्रोजेक्ट शुरू करा दिया जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)